लोकल ट्रैन में कई बार नींद के झोखे में लोग सीट से गिर जाते हैं इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया में कई बार बहुत वायरल हो जातें हैं इस तरह का 1 वीडियो हम आपसे यहाँ शेयर कर रहे हैं जहाँ थकान के कारण शक्श की नींद लग जाती है.
वायरल वीडियो में भीषण गर्मी से थका हुआ शख्श लोकन ट्रैन में बैठे-2 सो जाते है. कुछ देर में वह अपना संतुलन खोकर नीचे गिर जाता है, उस शख्श के नीचे गिरने और उसके मोटे होने को लेकर नेटिज़ेन्स ने सोशल मीडिया पर शख्स का बहुत मजाक उड़ाया है.
1 यूजर ने लिखा कि वह प्रेग्नेंट तो 1 अन्य यूजर ने “हा हा हा” कमेंट किया है. इंस्टाग्राम के इस वीडियो पर अब तक 42245 लाइक्स आ चुके हैं. नेटिज़ेन्स इंस्टाग्राम पर इस शख्श को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
हमारी टीम आपसे विनती करती है कि हंसने-हंसाने तक तो ठीक है लेकिन कभी भी किसी शख्स के रूप, रंग, मोटे, पतले होने का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए। यह मजाक उस शख्श अंदर से पूरी तरह तोड़ कर रख देता है.