नेहा कक्कड़ एक भारतीय पार्श्व गायिका है। । 2006 में कक्कड़ ने भारतीय टेलीविज़न शो “इंडियन आइडल सीजन 2” में हिस्सा लिया था। इस के बाद इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गए हैं।वह देखने में बहुत सुन्दर है बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से बुलाते है. वर्तमान में वह देश में सबसे पसंदीदा गायिका तथा सबसे जदा खोजे जाने वाली पसंदीदा गायिका है. 2008 में नेहा ने मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज्ड अलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने गाने की शुरुआत की. गाने के साथ ही उनका डांस और मॉडलिंग का काम भी शुरू किया है. उन्होंने बॉलीवुड में बहुत से हिट गाने को गाया है. वह कई तरह के लाइव शो कर चुकी है और . उनके 1000 से भी ज्यादा लाइव शो है जो उन्होंने किया है ऐसा करने के कारण उनके चाहने वाले उन्हें भारतीय शकीरा नाम से बुलाते है वह यूटूब पर भी काफ़ी मशहूर तथा सबसे जादा खोजे जाने बाली गायिका है. वह देखने में बहुत सुन्दर है नेहा कक्कड़ बहुत ही भावुक गायीका है बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से भी जानते है. वर्तमान में वह देश के पसंदीदा गायिका है।

नेहा कक्कड़ का परिवार
नेहा के परिवार में उनके माता- पिता उनकी एक बहन और भाई भी है. उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है, बह एक गैर सरकारी संस्था में काम करते है और माता जी का नाम नीति कक्कड़ है वह एक गृहिणी है. नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ जोकि एक म्यूजिक डायरेक्टर है. टोनी ने क्रियेचर 3डी, परागुए और हंजू में म्यूजिक दिया हुआ है, और उनकी बहन का नाम सोनू कक्कड़ है, वो भी एक गायिका है.
नाम | नेहा कक्कड़ |
उपनाम | नेहा,सकिरा |
पिता | ऋषिकेश कक्क्ड़ |
माता | नीति कक्कड़ |
भाई | टोनी कक्कड़ |
बहन | सोनू कक्कड़ |
जन्म | 6 जून 1988 |
नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को देव भूमि ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ | बह कुछ ही समय बाद दिल्ली में शिफ्ट हो गय नेहा कक्कर एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करती हैं नेहा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल में शुरू की| नेहा को बचपन से ही गाना गाने का शौक था इसका एक कारण यह भी है कि उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ जो कि एक सिंगर थी। नेहा ने अपनी बहन सोनू को गाना गाते हुए देखा और उनसे प्रभावित होकर नेहा ने भी गाना शुरू कर दिया| नेहा ने अपनी पढ़ाई ११वीं कक्षा में ही रोक दी थी इसके पीछे एक बहुत ही बड़ा कारण था उस समय एक सिंगिंग रियलिटी शो चल रहा था जिसका नाम इंडियन आइडल था उन्होंने अपने सिलेक्शन के लिए ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट भी हो गई थी| दोस्तों यही वह समय था जिसने नेहा के जीवन को परिवर्तन दिया नेहा को पड़ाई और अपने सपनों में से किसी एक को चुनना था काफी सोचने के बाद नेहा ने अपने सपनों का चुनाव किया और पढ़ाई को 11बी क्लास में ही रोक दि गई थी।

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड सिंगर और सोशल मीडिया पर हिट सेलिब्रेटी है जो पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में छाई हुई हैं.इस का कारण उनके सुपर हीट गाने होते है। पर इन दिनों नेहा कक्कड़ का अपने बॉयफ्रेंड हिमांशु कोहली से कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप हो गया है. इस बात की जानकारी खुद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सभी फैंस के साथ शेयर की थी. अब नेहा ने अपने ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उनका रिश्ता शक की वजह से टूट गया.।
हिमांशु कोहली अपनी गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ पर शक करते थे और इस वजह से नेहा काफी परेशान थीं. जिस के चलते नेहा कक्कड़ और हिमांशु का break up हो गया बता दें कि इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप का खुलासा किया था. नेहा ने खुद बताया था कि दोनों पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर छाए हुए हैं। कुछ दिनों से इंडियन आइडल शो में दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। शो में अनाउंसमेंट हुई है कि दोनों १४ फरवरी को शादी करेंगे। अब इसी बीच नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिमांश ने अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, आपके दिमाग में शुरू होता है और खत्म होता है। चाहे कुछ भी हो…..हमेशा खुश रहें।

जब से टीवी शो इंडियन आइडल में दोनों की शादी बाते चल रहा है तब से दोनों के रियल लाइफ अफेयर की खबरें भी आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों सच में रिलेशन में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन बातो पर अपनी कोई बात नहीं रखी है।
हाल ही में एक दिए गय इंटरव्यू में उदित नारायण (जो कि एक सभी के पसंदीदा गायक है)ने कहा था, ‘नेहा बहुत ही अच्छी लड़की है और वह गाती भी अच्छा हैं। मुझे नेहा बहुत पसंद है और सिर्फ हमें ही नहीं वह सभी की पसंदीदा गायक है। नेहा ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत सेसब के दिलो में एक खास जगह एक खास पहचान बनाई है। मैं उनके गाने भी सुनता रहता हूं।’
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण(एक जाने माने गायक है जो कि उदित नारायण के पुत्र है।) को लेकर उन्होंने कहा था, ‘दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं, लेकिन आगे का मुझे नहीं पता। टीवी पर दोनों को लेकर खबरें तो आ रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि दोनों शादी कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो मुझे तो खुशी होगी कि वह हमारी फैमिली का हिस्सा होंगी।’
अभिनेत्री नेहा कक्कड़ के हिट गाने
- बद्रीनाथ की दुलानिया — 2017
- मनाली ट्रांस 2018
- सन्नी सन्नी। — 2014
- ओ हमसफ़र — 2018
- छमा छामा। — 2019
- मोरनी बनके। –. 2018
- ओ साकी साकी। _ 2019
- याद पियाकी आने लगी – 2019
- हाय गर्मी — 2019
- आंख मारे –. 2018
- छोटे – छोटे पेक लगा — 2018
- द हुक अप सोंग। — 2019
- दिलबर। — 2018
- कोका कोला –। 2019
- काला चश्मा –। 2018
नेहा कक्कड़ ने और भी कई सुपर हीट सोंग गाय है।
नेहा कक्कड़ सोशल प्रोफाइल
नेहा कक्कड़ फेसबुक प्रोफाइल
लिंक से फॉलो करे – https://www.facebook.com/NehaKakkarOfficial
नेहा कक्कड़ ट्विटर प्रोफाइल
लिंक से फॉलो करे –https://twitter.com/iAmNehaKakkar
नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम प्रोफाइल
लिंक से फॉलो करे – https://www.instagram.com/nehakakkar/
नेहा कक्कड़ यूट्यूब प्रोफाइल
लिंक से फॉलो करे – https://www.youtube.com/user/NehaKakkarOfficial
नेहा कक्कर सोशल प्रोफाइल लिंक
Originally posted 2020-06-03 06:47:55.