यह वीडियो क्लिप यूट्यूब पर मासाई साइटनिंग नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा इस रविवार को शेयर किया गया है. इस वीडियो में 1 शेरनी बहुत से भागते हुए ज़ेबरा के बीच में फंस जाती है.
जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है बहुत सारे ज़ेबरा एक साथ दौड़ लगा रहे हैं और एक शेरनी पहले से शिकार करने के लिए तैयार रहती है. यहाँ ज़ेब्रा बहुत सारे हैं और इतने सारे दौड़ते हुए ज़ेबरा में से किसी 1 का शिकार करना शेरनी के लिए मुश्किल था. लेकिन शेर को ऐसे ही जंगल का रहा नहीं कहा जाता इतनी भीड़ में से भी शेरनी अपने शिकार को पकड़ ही लेती है.
एक मिनट लंबे इस वीडियो में खुले मैदान में बहुत से ज़ेब्रा को भागते हुए दिखाया गया है, इसमें कुछ ही क्षणों में खाली मैदान जंग के रूप में बदल जाता है जहाँ शेरनी अपना शिकार करना चाहती है तो वहीं ज़ेबरा भीड़ में है.
इस वीडियो को लोगों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बहुत शेयर किया है, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1100 लोगों ने लाइक कर लिया था. इस वीडियो को अब तक 60745 व्यू मिल चुके हैं तो वहीँ 170 लोगों ने इस पर कमेंट किया है.
1 यूजर ने लिखा की यह शेरनी का बहुत ही खतरनाक मूव था इसमें उसकी जान भी जा सकती थी.
अगले यूजर ने कहा “इट्स अमेजिंग” शेर आखिर शेर होता है वो कैसे ज़ेबरा से हार मान लेता।